🎵 भजन के बोल:
राधा के संग श्याम, रास रचावे प्यारे,
मुरली की धुन पे नाचे, वृंदावन के द्वारे ॥
गोपी गोकुल झूम उठे हैं, प्रेम रस की धार में,
राधा नाम जपें सब जन, डूबे हैं प्यार में ॥
श्याम सुन्दर की छवि निराली, मन को हर ले जाए,
राधा के संग जब वो बोले, मोहन मन भाए ॥
राधा बिन श्याम अधूरा, श्याम बिना राधा नहीं,
दोनों एक रूप हैं प्यारे, यह सच्ची साधा नहीं ॥
बरसाने की रानी राधा, वृंदावन के श्याम,
देखे जो ये जोड़ी प्यारी, पावे भव से राम ॥
राधे राधे जपो निरंतर, यही है मोक्ष का धाम,
राधा के संग श्याम बसे तो, मिटे हर नामो निशान ॥
Tags
कृष्णा भजन