राम नाम का मधुर है प्यारा, जिसने जपा, उसका उद्धारा।

 🌸 🙏 श्री राम भजन 🙏 🌸

(जय श्री राम)


जय श्री राम जय श्री राम,

सियाराम जय जय श्री राम।


राम नाम का मधुर है प्यारा,

जिसने जपा, उसका उद्धारा।

वन में भी सुख, नगर में भी नाम,

हर जगह गूंजे "जय श्री राम"।


माता सीता संग ललित सुभाऊ,

भक्तों के कष्ट हरें प्रभु रघुराऊ।

हनुमान संग सदा हैं रहते,

भक्तों के मन में आनंद भरते।


राम तुम्हारा नाम महान,

संसार में इसका नहीं कोई समान।

जिसने जपा वह पार उतर गया,

भवसागर से वो मुक्त हो गया।


दीन दुखी के तुम हो सहारे,

राम तुम्हारे चरण हमारे।

करो कृपा हे रघुनंदन राजा,

हम पर भी रखो कृपा का साजा।


जय श्री राम जय श्री राम,

सियाराम जय जय श्री राम।

Post a Comment

Previous Post Next Post