🌺 🙏 भोलेनाथ शिव भजन 🙏 🌺
(हर हर महादेव)
जय शंकर, जय भोलेनाथ,
त्रिपुरारी, गिरिजा के साथ।
भस्म रमाए, गंग जल धारे,
जटा में चंद्र, सर्प गले प्यारे।
डमरू बजता, नंदी नाचे,
भक्त सभी हर हर कह गाएं।
कैलाशपति शंकर दयाला,
भक्तों के संकट को टाला।
जो भी ले तेरा नाम निरंतर,
उसे मिले आनंद अखंडतर।
शिव शंभू, दयालु नाथ,
तेरे चरणों में मेरा हाथ।
मृत्यु भय सब दूर भगाना,
सदा शिव नाम जपते जाना।
त्रिलोक नाथ, कैलाशवासी,
शिव तुम दीनों के हितकारी।
कर दो कृपा, नाथ शिव शंकर,
भवसागर से कर दो पार।
हर हर महादेव,
बोलो बम बम भोले!
जय भोलेनाथ, जय शिव शंकर,
हर हर महादेव!
Tags
शिव भजन