🌺 श्रीराम भजन 🌺
श्रीरामचंद्र कृपालु भज मन,हरण भवभय दारुणम् ।नवकंज-लोचन, कंज-मुख,कर कंज पद कंजारुणम् ॥
जय रघुनंदन जय सीतापति,
भव सागर से तू ही तारक ।
तेरे ही नाम की महिमा है,
संत जनों का तू आधारक ॥
राम नाम सुखदाई है,
मन को शांति दिलाई है ।
हर दुख को हरने वाला,
तेरा नाम ही सच्चा सहारा ॥
राम-राम कहो रे भाई,
राम बिना दुख मिटे न काई ।
राम नाम का जाप करो,
हर संकट से पार करो ॥
Tags
राम भजन