🌼 हनुमान भजन: "चलो बुलावा आया है" 🌼

 चलो बुलावा आया है,

हनुमान जी ने बुलाया है।

संकट हरने वाले हैं,

भक्तों के रखवाले हैं।


राम लला के दुलारे तू,

सिया माँ के प्यारे तू।

लक्ष्मण के तू जीवनदाता,

शक्ति के भी धाम हैं तू।


🔸

कंधे पर गदा विराजे,

मुख से “जय श्रीराम” ही साजे।

तेरे बिना राम अधूरे,

भक्तों के तू सच्चे सहारे।


🔸

तेरा नाम जपें जो प्राणी,

सुख-संपत्ति भर दे खानी।

कष्ट मिटें सब पल में उसके,

हनुमत कृपा हो जीवन में उसके।


🔸

तेरे दर पे जो भी आए,

खाली झोली लौट न जाए।

प्रेम से जो तेरा गुण गाए,

कृपा बरसती झरने जैसी।


जय श्री हनुमान जी महाराज की जय!

🚩 बजरंगबली संकट हरता, वीर हनुमान की जय

Post a Comment

Previous Post Next Post