भजन: गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो
गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो,
राधे गोविंद नाम जपो बोलो।
मन को हर ले जो छवि प्यारी,
श्याम सुन्दर की रूप न्यारी।
मुरली की तान मधुर मनभावन,
हरि चरणों में प्रेम सवारी॥
गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो,
राधे गोविंद नाम जपो बोलो॥
गोकुल में जब श्याम पधारे,
गोप-गोपियां सब हर्षित प्यारे।
राधा संग रास रचाया,
हरि ने प्रेम अमृत बरसाया॥
गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो,
राधे गोविंद नाम जपो बोलो॥
भक्ति में लीन हो मन प्यारा,
हरि नाम से मिटे अंधियारा।
जो गोविंद नाम जपे दिन-राती,
उस पर कृपा करें गिरधारी॥
गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो,
राधे गोविंद नाम जपो बोलो॥
Govind Bhajan Lyrics in Hindi,
Tags
कृष्णा भजन