🎵 राधा रानी की जय बोलो 🎵
राधा रानी की जय बोलो, राधा रानी की जय बोलो,
श्री वृंदावन धाम की जय बोलो, राधा रानी की जय बोलो॥
मुरलीधर श्याम सुहावन, सिर पर मोर मुकुट प्यारा,
राधा संग रास रचाते, मनमोहक वह बंसीवाला॥
उनकी छवि में खो जाओ रे, हर क्षण नाम जपो रे,
राधा रानी की जय बोलो, राधा रानी की जय बोलो॥
गोपी हृदय की वह रानी, प्रेम की अद्भुत निशानी,
श्याम बिना राधा अधूरी, राधा बिना श्याम कहानी॥
प्रेम सदा अमर हो जाए, जब नाम राधा का आए,
राधा रानी की जय बोलो, राधा रानी की जय बोलो॥
राधे-राधे जपो चले आवे, दुख-संताप सब मिट जावे,
श्याम नाम से राधा प्यारी, दोनों संग मन हरषावे॥
जिस घर में राधा पूजी जाए, वहाँ श्याम सदा बस जाए,
राधा रानी की जय बोलो, राधा रानी की जय बोलो॥
Tags
कृष्णा भजन