Mata bhajan

 

Jai maa 


तू माता मेरी, लाल मैं तेरा,

कर दे दया का सागर भरा ॥

तेरे चरणों में सुख का सागर,

तेरे नाम से जीवन सवेरा ॥


माँ तू अम्बे, जग की रानी,

तेरे बिना कौन हमारी निशानी ।

तेरा ही सहारा है माँ हमें,

हर सांस में तेरा ही नाम रहे ॥


माँ तू दीनन की रखवाली,

तेरे बिना सब सूनी गली ।

तेरी ममता अमृत जैसी,

भर दे माँ दिल में रोशनी ॥


जब भी दर्द ने घेरा माँ,

तेरी याद ने साथ दिया ।

तेरे चरणों में पाया चैन,

तेरा ही नाम मेरी दुआ ॥


तू माता मेरी, लाल मैं तेरा,

कर दे दया का सागर भरा ।

तेरे चरणों में शीश झुकाऊँ,

जय जय माँ तू करुणा धारा ॥


॥ जय माता दी ॥ 🙏

Post a Comment

Previous Post Next Post