भोलेनाथ भजन हिंदी में | Powerful Bholenath Bhajan with Lyrics

 भोले बाबा का दरबार निराला है,



हर भक्त पर इनका ही छाया प्याला है।
कैलाशपति की महिमा अपरंपार,
उनके चरणों में सारा संसार।

डमरू की धुन पर नाचे शिवशंकर,
भूत-प्रेत सब करें उनका जयघोष।
गंगा जटाओं में विराजे,
नंदी बैल सेवा में साजे।

कण-कण में शिव का वास है,
उनकी भक्ति से ही हर एहसास है।
त्रिशूलधारी, जटाधारी भोले,
करते हैं कृपा सबके भोले।

मन में बसा लो शिव का नाम,
हर संकट होगा शाम।
भोलेनाथ सबका कल्याण करें,
अपनी भक्ति में हमें लीन करें।

🕉 हर हर महादेव! 🕉

Post a Comment

Previous Post Next Post