राधा कृष्ण भजन, राधे राधे भजन, श्याम भजन, वृंदावन भजन, भक्ति गीत, हिंदी भजन, Radha Krishna Song, Shyam Radha Bhajan, Barsane wali Radha

श्याम तेरे बिना अधूरी राधा | राधा कृष्ण भजन

🌸 श्याम तेरे बिना अधूरी राधा 🌸

श्याम तेरे बिना अधूरी राधा,
जैसे बंसी बिना हो माधव।
प्रीत में तेरी डूबी है राधा,
हर सांस में तेरा ही नाम।

बरसाने की गलियों से,
गूंजे राधे-राधे धाम।
जहाँ राधा वहाँ श्रीकृष्ण,
जहाँ कृष्ण वहाँ प्रेमधाम।

तेरी मुरली की मीठी तान,
मोह ले दिल का हर अरमान।
रास रचाया वृंदावन में,
नाची राधा भूलके जान।

जय राधे राधे बोलो,
मन का हर ग़म तोलो।

Post a Comment

Previous Post Next Post