🌸 श्याम तेरे बिना अधूरी राधा 🌸
श्याम तेरे बिना अधूरी राधा,
जैसे बंसी बिना हो माधव।
प्रीत में तेरी डूबी है राधा,
हर सांस में तेरा ही नाम।
बरसाने की गलियों से,
गूंजे राधे-राधे धाम।
जहाँ राधा वहाँ श्रीकृष्ण,
जहाँ कृष्ण वहाँ प्रेमधाम।
तेरी मुरली की मीठी तान,
मोह ले दिल का हर अरमान।
रास रचाया वृंदावन में,
नाची राधा भूलके जान।
जय राधे राधे बोलो,
मन का हर ग़म तोलो।
Tags
कृष्णा भजन