जय बजरंगबली! सुनिए हनुमान जी का सबसे प्यारा भजन"

 जय हनुमंत संत हितकारी,

सुन लीजिए प्रभु अरज हमारी।

रामदूत अतुलित बल धामा,
अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा।

कंचन वरण विराज सुबेसा,
कानन कुंडल कुंचित केसा।

हाथ बज्र औ ध्वजा विराजे,
काँधे मूँज जनेऊ साजे।

संकर सुवन केसरी नंदन,
तेज प्रताप महा जग वंदन।

विद्यावान गुणी अति चातुर,
राम काज करिबे को आतुर।

लाल लंगोटा गदा भुजधारी,
राम लला के रखवारे प्यारे।

सिंदूर चढ़ा तन शिवभक्त प्यारे,
संकट हरन मंगल के दुआरे।

जय जय जय हनुमान गोसाईं,
कृपा करहु गुरुदेव की नाईं।

Hanuman Bhajan
हनुमान जी का भजन
हनुमान जी की आरती 

हनुमान जी का सुपरहिट भजन

Hanuman Chalisa Bhajan

1 Comments

Previous Post Next Post