🚩 भजन: "राम के दूत तुम वीर महान

 


राम के दूत तुम वीर महान,

करते हो तुम सदा कल्याण।

जिनका नाम जपे संसार,

वो हैं संकटमोचन हनुमान।।


लंका में जब लगी थी आग,

डर गए रावण के सब नाग।

सिया माता का दिया पता,

लाए खबर प्रभु को सच्चा।।


🌟

गदा लिए कर में तू चलता,

दुष्टों का तू नाश ही करता।

असुर जहाँ हों, वहाँ ना जाए,

तेरे चरण जहाँ पड़ जाए।।


तेरी कृपा जिसपे हो जाए,

वो भवसागर को तर जाए।

सच्चे मन से जो तुझे पुकारे,

उसका जीवन सुधर जाए।।


🎵

बोलो हनुमान लला की जय,

संकटमोचन की जय।

राम भक्त हनुमान की जय,

बजरंगबली की जय।।

Post a Comment

Previous Post Next Post